News

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस को बी के ऊषा दीदी ने राखी बांधी

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस को श्रीक्षेत्र देवगांव शनि मे सोनई, राहूरी सेवाकेंद्र प्रभारी बी के ऊषा दीदी ने आत्मिक स्मृति का तिलक लगाकर राखी बांधी। इस अवसर पर बी के ऊषा दीदी ने मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस  को संस्था की गतिविधीयोसे अवगत कराते हुए ईश्वरीय सौगात प्रदान की तथा उन्हे संस्था के आंतरराष्ट्रीय मुख्यालय आने का निमंत्रण दिया ।