साइबर युग में मानवीय संवेदनाएँ और यथार्थपरक समाचार की आवश्यकता
साइबर युग के मीडिया और मूल्यनिष्ठ पत्रकारिता विषय पर
वाशिम जिला स्तरीय मीडिया चर्चा में वक्ताओं का आशावाद
वाशिम (दि. ) – नई मीडिया तकनीक और साइबर युग में पत्रकारिता करते समय मानवीय संवेदनाओं एवं यथार्थपरक समाचार प्रस्तुति की आवश्यकता है, ऐसा मत साइबर युग के मीडिया और मूल्यनिष्ठ पत्रकारिता विषय पर आयोजित वाशिम जिला स्तरीय मीडिया चर्चा में उपस्थित वक्ताओं ने व्यक्त किया।
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय, वाशिम तथा मीडिया प्रभाग, माउंट आबू द्वारा वाशिम मीडिया चर्चा का आयोजन किया गया। स्वागत भाषण ब्रह्माकुमारी स्वाती दीदी, राजयोग शिक्षिका, वाशिम सेवाकेंद्र ने किया।
विषय प्रस्तावना भाषण ब्रह्माकुमार डॉ. शांतनु भाई, राष्ट्रीय समन्वयक, मीडिया प्रभाग, माउंट आबू ने दिया। उन्होंने मीडिया में हो रहे परिवर्तनों एवं नए प्रवाहों पर प्रकाश डाला।
मुख्य भाषण प्रस्तुत करते हुए डॉ. सोमनाथ वडनेरे, महाराष्ट्र राज्य समन्वयक, मीडिया प्रभाग, जलगांव ने साइबर युग में पत्रकारिता को मानवीय संवेदनाओं और यथार्थ के आधार पर करने एवं पत्रकारिता के मूल्यों को बनाए रखने का आह्वान किया। इससे पूर्व मान्यवरों के करकमलों से दीप प्रज्वलन कर चर्चा का उद्घाटन किया गया।
अपने उद्घाटन संबोधन में श्री माधवराव आंभारे, वरिष्ठ पत्रकार एवं पूर्व अध्यक्ष, अखिल भारतीय मराठी पत्रकार परिषद, मुंबई ने साइबर युग में पाठकों का समाचारों पर विश्वास बनाए रखने के लिए अपने अनुभव साझा किए।
उपस्थित मान्यवरों ने भी विचार व्यक्त किए:
श्री सुनील मिसर, वरिष्ठ पत्रकार एवं जिला प्रतिनिधि, महाराष्ट्र टाइम्स, वाशिम ने निष्पक्ष पत्रकारिता की आवश्यकता पर जोर दिया।
श्री नंदकिशोर वैद्य, वरिष्ठ पत्रकार, दैनिक भास्कर, वाशिम ने मुद्रित माध्यमों के महत्व को रेखांकित किया।
श्री राजेश राजोरे, संपादक, दैनिक देशोन्नती, बुलढाणा ने पत्रकारिता के वास्तविक स्वरूप पर प्रकाश डालते हुए अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा कि त्याग, तपस्या और समर्पण भाव बनाए रखने से ही मूल्यनिष्ठ पत्रकारिता संभव है।
श्री निलेश सोमाणी, राज्य कार्याध्यक्ष, महाराष्ट्र राज्य पत्रकार संघ, वाशिम ने कहा कि महाराष्ट्र की पत्रकारिता ने राष्ट्र को दिशा देने का कार्य किया है।
श्री रविंद्र कुटे, दैनिक देशोन्नती ने कहा कि मीडिया को व्यावसायिकता और ईमानदारी के बीच संतुलन बनाए रखना चाहिए।
श्री प्रल्हादराव पौलकर, जिला प्रतिनिधि, निर्मल विदर्भ ने पत्रकारों को समाज का मूक नायक बनने का संदेश दिया।
साथ ही श्री गजानन वाघ, श्री इरफान भाई, श्री मिलिंद खडसे, श्री राम धनगर (दूरदर्शन प्रतिनिधि, वाशिम) ने भी समयोचित विचार प्रस्तुत किए।
राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी रुख्मिणी दीदी, संचालिका, अकोला सेवाकेंद्र ने आशीर्वचन दिए। राजयोग अभ्यास बी.के. ज्योति दीदी, राजयोग शिक्षिका, रिसोड ने कराया। आभार प्रदर्शन प्रा. रवी अंभोरे ने किया तथा संचालन ब्रह्माकुमारी किरण ने किया। मीडिया चर्चा में वाशिम जिले के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवं साइबर मीडिया क्षेत्र से अनेक प्रतिनिधि उपस्थित थे।